छप्पन भोग और जागरण का आयोजन

मथुरा । बरसाना के श्रीजी के गाँव में नवमी और दशमी को समूचा कस्बा मातारानी और रामलला के जयकारों से गूँज उठा। समूचे कस्बे को दुल्हन की तरह सजाया गया। रामनवमी के अवसर पर कस्बे में सोमवार को सांखरी खोर स्थित शीतला माता, सब्जी मंडी स्थित चामड़ देवी माता, सुदामा चैक स्थित पथवारी माता पर भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग व रात्रि में माता के जागरण की धूम रही। वहीँ मंगलवार को पीली कोठी तिराहे पर रावण का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर राहुल गौड़, लोकेश भारद्वाज, महेश ठाकुर, हीरालाल, निर्भय गोस्वामी, टिंकू, मुकेश, मधुमंगल, बिहारी ठाकुर, शिवचरण सैनी, ओमा सैनी मौजूद थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti