जियो की टक्कर में वोडाफोन का सुपरऑवर ऑफर

जियो की टक्कर में वोडाफोन का सुपरऑवर ऑफरमुंबई । टेलीफोन सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए सुपरऑवर ऑफर लेकर आई है। इसके तहत उपभोक्ता 16 रुपये में एक घंटे तक असीमित डेटा का लाभ उठा सकते हैं। यह सेवा सभी सर्कल में सोमवार से प्रभावी हो जाएगा। इस अनूठी पेशकश पर वोडाफोन इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, सुपर ऑवर के साथ हम उन सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोकती हैं। आप हर घंटे मामूली से शुल्क पर जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और जी भरकर डाउनलोडिंग कर सकते हैं।

9 जनवरी 2017 से शुरू होने वाले वोडाफोन सुपर ऑवर के साथ एक घंटे के लिए पाएं :

-अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा मात्र 16 रुपये में

-अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन वॉइस कॉल्स मात्र 7 रुपये में

-अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपये में

सुपर ऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपये से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है।

4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है। सुपर ऑवर को डिजिटल चैनल या रीटेल टच पॉइन्ट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।                

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

  1. पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

  1. टैंकर की टक्कर से टैम्पो सवार की मौत




Mediabharti