आगरा : अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी जिल बिडेन ने मंगलवार को ताजमहल और यमुना किनारे की झोपड़पट्टी का दौरा किया। ताज के बराबर यमुना के पार स्थित कच्छपुरा झोपड़पट्टी में उन्होंने करीब एक घंटा समय व्यतीत किया। उनके साथ एक एनजीओ, आंगनवाड़ी के सदस्य, बच्चे और आदर्श महिला आरोग्य समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। एनजीओ क्योर के मनीष कुमार ने आगराटुडे.इन को बताया, ‘उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और हमारे लिए किए जा रहे काम में रुचि ली।‘
Related Items
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का दौरा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे
दिल का दौरा पडने से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का निधन
गृह मंत्री राजनाथ का रूस दौरा रद्द, दिल्ली में बुलाई आपात मीटिंग