मथुरा। टोल प्लाजा के हैड टीसी का शव रविवार को परखम गुर्जर स्थित जंगल से पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर बरामद कर घटना का खुलासा किया। बीते गुरूवार से टोला प्लाजा का हैड टीसी गायब चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
विदित रहे कि वृन्दावन कोतवाली के गांव जैंत निवासी २४ वर्षीय राजकुमार पुत्र आजाद सिंह यमुना एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर हैड टीसी है। २४ मार्च को राजकुमार अचानक गायब हो गया था। राजकुमार के परिजनों ने बताया कि होली के दिन राजकुमार घर से मघेरा जाने की कहकर गया था और फिर वापस नहीं आया। परिवारीजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मृतक के चाचा श्याम सुंदर ने बताया कि मघेरा से वापस लौटने क बाद राजकुमार को चौमुंहा निवासी संजय व चन्द्रपाल से विवाद हो गया था, जिसे ग्रामीणों समझाबुझाकर शांत करा दिया था। इसके बाद राजकुमार इन्हीं युवकों के साथ बाईक पर बैठकर चला गया था। शक के आधार पर जब पुलिस ने संजय, चन्द्रपाल सहित आधा दर्जन युवकों से कड़ी पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। आरोपियों ने राजकुमार की हत्या करना कबूल कर शव को परखम गुर्जर स्थित जंगल में बताया, जहां से पुलिस ने राजकुमार का शव बरामद कर लिया है।