मथुरा। वृन्दावन केातवाली क्षेत्र अंतर्गत गोरे दाऊजी मंदिर परिक्रमा मार्ग पर गुरूवार सुबह एक मजदूर को अज्ञात वाहन द्वारा कुचल देने पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली वृंदावन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह 7 बजे स्थानीय गोरे दाऊजी मंदिर परिक्रमा मार्ग के निकट एक 22 वर्षीय मजदूर दिनेश पुत्र रामप्रकाश को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मुकेश अपने घर से मजदूरी करने जा रहा था तभी यह घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।