मथुरा । राया कस्बे में माँ भगवती सेवा समिति के तत्वाधान में राया के बस स्टैंड में विशाल माँ भगवती जागरण एवं अलौकिक छप्पनभोग के दर्शनों का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कृष्णकुमार मुन्ना भैया, सीओ महावन सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी विजय कुमार ने माँ की पूजा अर्चना एवं ज्योति जलाकर किया। जागरण में जाने माने कलाकार राजू बाबरा, मनोज शर्मा, ममता भारती, संजय काला अदि कलाकारों ने समां बाँध दिया। देर रात्रि तक मां भगवती के भजन गाये गये। देवी जागरण में कलाकारों के भजनों पर झूमने को श्रोता मजबूर हो गये। इस अवसर पर ललित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हेमेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रहलाद वर्मा, शिव प्रसाद सारस्वत, सोनू चैबे आदि समिति के लोग उपस्थित थे।
सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी महावन राजेन्द्र यादव के साथ थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी क्षेत्रपाल सिंह, सुरेश शर्मा, सुभाष यादव आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।