नयति ने कराया गिर्राज तलहटी में हुआ भव्य रामकथा का संगीतमय आयोजन

नयति ने कराया गिर्राज तलहटी में हुआ भव्य रामकथा का संगीतमय आयोजनमथुरा । गिर्राज महाराज की तलहटी में पहली बार आयोजित हुई रामकथा विस्मय संगीतमय नृत्य नाटिका के मंचन के समय लोग भाव विभोर हो गये और उन्हें यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि यह भव्य आयोजन गोवधर््न में हो रहा है। देश के जाने माने प्रमुख समाजसेवी दीनानाथ चतुर्वेदी के सुपुत्रा राजेश चतुर्वेदी के पचासवें जन्मदिवस के अवसर पर श्रीगुरु कार्षि्ण आश्रम, आन्यौर में विगत दिवस आयोजित हुए इस कार्यक्रम के अलावा छप्पन भोग, श्रीनाथजी के दर्शन के अलावा दीपोत्सव भी मनाया गया जिसमे ंदेश विदेश से आये सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। नयति हाॅस्पीटल की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि आज गिर्राज महाराज की असीम अनुकंपा हुई जो हम पहली बार उत्तर भारत में गिर्राजजी में रामविस्मय संगीत कथा का आयोजन करा सके और आज मैं अपने भाई के पचासवें जन्मदिन पर उसके साथ गोवधर््न में हूँ इसकी मुझे दिल से खुशी है और मैं यहाँ देश विदेश से आये हुए सभी मेहमानों का तहेदिल से स्वागत करती हूँ। नयति हाॅस्पीटल के डाॅक्टरों, नर्सिंग तथा अन्य विभागों से आये हुए लोगों का भी में स्वागत करती हूँ।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. वेबफेअर का 11वां आयोजन रविवार को पुणे में

  1. यमुना प्राकट्योत्सव दिवस पर विशेष आरती का आयोजन

  1. तहसील सभागर हाल में कार्यशाला का हुआ आयोजन




Mediabharti