पत्रकार शब्दों का शिल्पी है और शब्द ज्ञान का प्रतीक- अरविन्द कुमार विष्ट

श्रमजीवी पत्रकारों राष्ट्रीय संगोष्ठी में पत्रकारों के साथ जुटे प्रशासनिक अधिकारी

मथुरा। आजादी के साथ हुए बदलावों के साथ पत्रकारिता में भी बदलाव हुए है और आज की पत्रकारिता पुरानी पत्रकारिता को काफी पीछे छोड़ कई मायनों में आगे निकल आयी है। लेकिन इसके बावजूद पूर्व के पत्रकार और पत्रकारिता आज के लिये प्रेरणा श्रोत बने हुए है। उक्त विचार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का दर्जा प्राप्त प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अरविन्द कुमार बिष्ट जी ने आज यहां उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्यातिथिता करते हुए व्यक्त किये। 

शहर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैने भी लम्बे समय तक पत्रकारिता में कार्य कर समाज की सेवा की है और आज मैं राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रहते हुए चाहता हूँ कि अपने समाज के लिये कुछ बेहतर कर सकूँ। उन्होंने कहा कि पत्रकार शब्दों का शिल्पी है और शब्द ज्ञान का प्रतीक है। ईश्वर शब्द की व्याख्या मंे उन्होंने बताया कि ईश का अर्थ भगवान से और श्वर का अर्थ शब्द से है। शब्दों के शिल्पी पत्रकार कहीं न कहीं ईश्वर को समक्ष रख कार्य करते है। साथ ही उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन के कुछ खटटे मीठे अनुभव संगोष्ठी मंे पत्रकारों के बीच साझा किये। 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि सूचना आयुक्त अरविन्द बिष्ट, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिददकी, इण्डियन फैडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयशंकर मिश्रा, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव एस0बी0 सिंह, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक प्रभु झींगरन, वरिष्ठ पत्रकार अनन्त स्वरूप देशभक्त, एसपी सिटी शैलेष पाण्डेय, एसपी अपराध अशोक राय, एसपी सुरक्षा हृदयेश कुमार, एसपी यातायात आशुतोष द्विवेदी, छाता विधान सभा के विधायक ठा0 तेजपाल सिंह एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे पधारे सभी अगन्तुक अतिथियों का संगठन के मण्डल समन्वयक एवं स्पष्ट आवाज के एनेक्सी संवाददाता सन्तोष चतुर्वेदी ने दुपटटा ओढ़ा कर स्वागत सत्कार किया। इस मौक पर सभी आगन्तुक अतिथियों को हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के श्याम जोशी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिददकी ने कहा कि हम सिर्फ पत्रकारिता की बात नहीं करते बल्कि उन्हें प्रशिक्षित भी करते है एवं उन्हें विदेश भेजकर बाहर की संस्कृति से अवगत कराते है जिससे प्रशिक्षित पत्रकार जब कार्य करता है तो वो समाज की बेहतरी के कार्य ठीक से कर पाता है। वरिष्ठ पत्रकार अनन्त स्वरूप देशभक्त ने कहा कि हमें अपने ही लोटे का पानी साफ रखने की जरूरत है समुद्र के पानी को साफ करने का प्रयास निरर्थक है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण अंग अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता है और पत्रकार हर वर्ग के बीच की दशा और दिशा को समाज के सामने समाचार के रूप में पेश करता है और समाज और उसके लाखो लोग लाभान्वित होते है। बुलेट से से समाज बिखरता है और कलम से समाज बेहतर होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मीडिया शासन प्रशासन और समाज के बीच सेतु का कार्य करता है और शोषित व शोषक दोनों की बात उजागर करता है। दूरदर्शन के पूर्व निदेशक प्रभु झींगरन ने पत्रकारिता के मूल्यों को समझकर कार्य करने पर बल दिया। विकास प्राधिकरण सचिव एस0बी0 सिंह ने पत्रकारिता को सूचनाओं के आदान प्रदान की रोशनी बताया। एडीएम वित्त राजस्व जयशंकर मिश्रा ने पत्रकारों कोशा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात की। एसपी सिटी शैलेष पाण्डेय ने समाज को सुदृढ़ता को पत्रकारों के सकारात्मक प्रयास जरूरी बताये। एसपी सुरक्षा हृदयेश कुमार जी ने पत्रकारिता का आईना अच्छे लोगों को कम और जो अच्छे नहीं है उन्हे अधिक देखना चाहिये। एसपी यातायात आशुतोष द्विवेदी ने पत्रकारिता के साथ सभी के दायित्व निर्वहन पर बल दिया। एसपी अपराध अशोक राय ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही है और उनकी कलम कभी भी रूकनी नहीं चाहिये। छाता के विधायक ठा0 तेजपाल सिंह ने कहा कि समाज भी पत्रकारों को सहयोग देने में आगे रहा है। सपा जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा ने पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान करने वाला सशक्त माध्यम बताया। अन्त में सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रश्मि शर्मा ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में  रहीश कुरैशी, मुकुल गौतम, अनिल सारस्वत, हरवेन्द्र चतुर्वेदी, ए0 अनु, दिनेश शर्मा, पंकल गुप्ता आगरा, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, निरंजन प्रसाद धुरन्धर, गोपाल शर्मा, रूपेश कुमार, विकास शर्मा झांसी, हेमन्त शर्मा, दिनेश आचार्य, मधुसूदन शर्मा, उमर कुरैशी, दिनेश पंकज, मनोहर पटेल, विजय नागपाल, अली अब्बास, अमित भार्गव, मदन सारस्वत, विनोद चैधरी, रिजवान अहमद, अन्नू शर्मा, खलील अहमद, हरिकिशन राजपूत, मनोज शर्मा, जगजीत तिवारी, प्रवेश चतुर्वेदी, ब्रजेश चैधरी, जाहिद सैयद, मनोज श्रीवास्तव, धाराजीत सारस्वत, सुनील शर्मा, विपिन शर्मा, सुरेश सैनी, खेमचन्द्र पटेल, रियाजुददीन फिरोजाबाद, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, गजेन्द्र सिंह, राम शर्मा, सुभाष सैनी, खलील अहमद, हरीश माहौर, मुकेश कुशवाह, ब्रजबिहारी शर्मा, पंकज शर्मा, तेजपाल सिंह, सचिन शर्मा, हरेकृष्ण कुम्हेरिया, वीरनारायण शर्मा, सौरभ कटारा, कमल यदुवंशी, राधाबल्लभ, शिवराम जी, मुकेश कौशिक, सपा नगर अध्यक्ष डा0 अशोक अग्रवाल, सौरभ चैधरी, पूरन प्रकाश कौशिक, मुकेश सिकरवार, मोहन शर्मा सन्जू लाला, नन्द किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. राजनीतिक उलझनों के बीच कर्नाटक में बह रही है विकास की बयार

  1. बुलेट स्पीड में विकास की गाड़ी, छूट रहे हैं छोटे स्टेशन...

  1. जनसंख्या वृद्धि में संतुलन से विकास को मिली है गति




Mediabharti