पदयात्रा और जनसभा के लिये कांग्रेसियों में भारी उत्साह

पदयात्रा और जनसभा के लिये कांग्रेसियों में भारी उत्साह, विधान मंडल दल के नेता ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

कोटवन से लेकर मथुरा तक होडिंग, बैनर और झण्डों की लाइन

मथुरा । आज सोमवार कांगे्रस की पदयात्रा शुरू ‘27 साल यूपी बेहाल’ के मथुरा आगमन को लेकर पिछले दस दिनों से कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता और मथुरा वृन्दावन के लोकप्रिय विधायक प्रदीप माथुर सहित पूरे जिले के कांग्रेसजन यात्रा को सफल बनाने में लगे है। कोसी, छाता, बरसाना, गोवर्धन, चैमुंहा, जैंत, छटीकरा, वृन्दावन, मथुरा और देहात अनचलों में भी लोगों से यात्रा में आ रहे कांग्रेस नेताओं के विचार सुनने और स्वागत करने की अपील कर रहे है। उप्र में पिछले 27 वर्षों से शासन कर रहे विभिन्न राजनैतिक दलों ने प्रदेश की स्थिति खराब कर दी है। न रोजगार उपलब्ध है न विकास के कार्य। आये दिन लूट हत्या डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं ने प्रदेश में जंगल राज कायम कर दिया है। लोग सुरक्षा को लेकर भयभीत है। सत्ता के रखवाले ढंग के बंदरवाट में जनहित को भूल गये है। जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस बदहाली के लिये जिम्मेदार पिछली सरकारों की पोल खोलने और यूपी को बदहाली से बचाने के लिये कांग्रेस की यह यात्रा कल मथुरा आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर, गुलामनवी आजाद, प्रमोद तिवारी, राजा रामपाल, सहित कांग्रेस के बड़े नेता लोगों को जागरूक करने आ रहे है। कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर ने इसकी जानकारी देते बताया कि कोटवन बाॅर्डर से ही यात्रा शुरू होगी। और मथुरा में जुबली पार्क पर सायं जनसभा को कांग्रेस के नेता सम्बोधित करेंगे। आज सुबह से ही शहर के अलावा सभास्थल पर भी विधायक प्रदीप माथुर और कांग्रेस पदाधिकारियों ने वहां का निरीक्षण किया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की ओर प्रेरित करने और नीतियों को जन-जन तक पहंुचाने के प्रयास में कांग्रेसजन जुटे हुये है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सोहनसिंह सिसौदिया, नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन, प्रदेश कांग्रेस के सचिव मलिक अरोड, वरिष्ठ नेता बिहारी कांत तिवारी, महिला कांग्रेस सहित सभी संगठनों ने यात्रा का स्वागत और जनसभा में भाग लेने की अपील की है। इस यात्रा और जनसभा केा लेकर कांग्रेसियों में बेहद उत्साह है। पूरे शहर को होडिंग, बैनर, झण्डों से सजाया गया है। कोसी कोटवन से लेकर मथुरा तक यात्रा के चर्चे है सभी जगह बैनर पोस्टर लगे है।  


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti