मथुरा । मंगलवार को कोतवाली क्षेत्रा अंतर्गत रोटी वाली गली में तीन दिन से लीकेज हो रही पाइप लाइन आज जमीन में ध्स गई। जिससे हड़कंप मच गया। कोतवाली क्षेत्रा अंतर्गत रोटी वाली गली से होकर जा रही पाइप लाइन कई दिनों से लीकेज बताई जा रही थी। पाइप लाइन अंदर से पफट चुकी थी, जिसके चलते पाइप से निकल रहा पानी अंदर ही अंदर जमा हो रहा था। कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका में की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नजीता यह हुआ कि मंगलवार को सड़क कई पफुट नीचे बैठ गई। कोहरे की वजह से काफी इस गड्डे में गिरकर घायल हो गये। ये नहीं कई मकानों में भी दरार आ गई है। यहां बनी दुकानों में भी कापफी नुकसान हुआ है। सूचना पर पालिका टीम मौके पर पहुंच गई थी।