मथुरा। मथुरा नगर को आदर्श स्वच्छता का माॅडलरूप देने को प्रयासरत नगरपालिकाध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता द्वारा शुक्रवार इसी क्रम में पालिका निधि से नगर के प्रमुख चैराहा स्टेट बैंक चैराहा लागत रू0 22 लाख से कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह चैराहा पूर्व में अत्यन्त दयनीय स्थिति में था। यह चैराहा रेलवे स्टेशन मार्ग, नया बस स्टैण्ड, कलैक्ट्रेट व होलीगेट एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गों को जोडता है। मथुरा नगर एक धार्मिक स्थली होने के कारण यहाॅं वर्ष भर दर्शनार्थी श्रद्धालु आते जाते रहते हैं। इसलिए इस चैराहे को भव्य व आकर्षक बनाया जाना अति आवश्यक था। इस चैराहे को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए चारों ओर टाइल्स युक्त फुटपाथ, चैराहे को जोडने वाले सभी मार्गों पर डिवाइडर का निर्माण व पेंट, चैराहे के समीप पार्किंग हेतु भी इण्टरलाॅकिंग टाइल्स, चैराहे के चारों ओर स्टील रैलिंग लगवायी गयी है। मथुरा योगीराज भगवान श्रीकृष्ण की जन्म स्थली है। यहाॅं भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अनेकों लीलाएं की हैं जिनमें से एक लीला माखन चोरी की है। इस लीला को स्मरणीयरूप में रखने के लिए चैराहे के बीचों बीच फुब्बारे को इस प्रकार डिजाइन कराया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे वहाॅं लगी मटकी में से माखन निकल रहा है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चैराहे के अन्दर वृक्षारोपण भी किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णानगर मण्डल अध्यक्षध्सभासद चै0 राजवीर सिंह, धौलीप्याऊ मण्डल अध्यक्ष राजीवराज पाठक, मण्डल महामंत्री अशोक शर्मा, बलराम शर्मा, पूर्व सभासद रौकी राजपाल, राजेन्द्र सरदार, मयंक गर्ग, राहुल, मनमोहन, लकी कमल, बसन्तलाल गोयल, सुरेशचन्द भार्गव, रामगोपाल, बलराम शर्मा, विष्णु कान्त गोला, भरत सिंह लोधी, महेश बेंसला आदि उपस्थित रहे।
Related Items
विश्व बैंक ने भारत के लिए 6.7 फीसदी वृद्धि का लगाया अनुमान
ऐसे खुलवाएं 'जीरो बैलेंस' बुनियादी बचत बैंक जमा खाता
बैंक धोखाधड़ी के मामलों में होने वाली है कड़ी कार्रवाई