पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर

कृष्ण की नगरी मथुरा और वृन्दावन में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जब एटीएम में से पैसे नहीं चुरा पाए तो पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए।  मिली जानकारी के अनुसार घटना छाता कोतवाली क्षेत्र की है। आगरा-दिल्ली हाईवे पर गांव अकबरपुर के निकट ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का एटीएम है। घटना के अनुसार, चोरों ने सड़क किनारे लगे एटीएम में से पहले रुपये निकालने की कोशिश की और जब नहीं निकाल पाए तो उन्होंने पूरे एटीएम को ही उखाड़ लिया। सुबह लोग टहलने निकले तो केबिन में एटीएम नहीं दिखा। माजरा समझते देर नहीं लगी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की।  जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही एटीएम में आठ लाख रुपये जमा किए गए थे। बाद में, टूटे हुए एटीएम को होड़ल से बरामद कर लिया गया है।कृष्ण की नगरी मथुरा और वृन्दावन में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जब एटीएम में से पैसे नहीं चुरा पाए तो पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़कर ले गए।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. विश्व बैंक ने भारत के लिए 6.7 फीसदी वृद्धि का लगाया अनुमान

  1. महाकुंभ में 233 जल एटीएम से श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रहा है जल

  1. ऐसे खुलवाएं 'जीरो बैलेंस' बुनियादी बचत बैंक जमा खाता




Mediabharti