प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में 233 जल एटीएम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे बिना किसी बाधा के कार्यरत हैं।
इन जल एटीएम के माध्यम से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु शुद्ध आरओ जल प्राप्त कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 21 जनवरी से 1 फरवरी तक 40.85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने इन जल एटीएम का लाभ उठाया।
Read in English: Drinking water to millions of pilgrims through 233 Water ATMs in Kumbh
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल एटीएम के माध्यम से निःशुल्क पेयजल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पहले यह सुविधा एक रुपये प्रति लीटर के शुल्क पर उपलब्ध थी, जिसमें श्रद्धालु या तो सिक्का डालकर या यूपीआई स्कैन के माध्यम से भुगतान कर आरओ जल प्राप्त कर सकते थे। लेकिन, अब यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क कर दी गई है।
हर जल एटीएम पर एक ऑपरेटर तैनात किया गया है, जो श्रद्धालुओं के अनुरोध पर बटन दबाते ही शुद्ध जल उपलब्ध कराता है। ये जल एटीएम आधुनिक तकनीक से युक्त हैं। इनकी कार्यप्रणाली पूरी तरह स्वचालित और सुचारू बनी रहती है। इन मशीनों में सेंसर-आधारित निगरानी प्रणाली लगी हुई है, जो किसी भी तकनीकी खामी का तुरंत पता लगाती है। यदि किसी जल एटीएम में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो इसे जल निगम के तकनीशियन तुरंत ठीक कर देते हैं।
महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की विशाल संख्या को देखते हुए प्रत्येक जल एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर आरओ जल की आपूर्ति की जा रही है। सभी एटीएम में सिम-आधारित तकनीक लगी हुई है, जिससे ये प्रशासन के केंद्रीय नेटवर्क से जुड़े रहते हैं।
इस तकनीक के माध्यम से कुल जल खपत, जल स्तर प्रबंधन, जल की गुणवत्ता और वितरण की मात्रा पर निरंतर निगरानी रखी जाती है। हर बार जब कोई श्रद्धालु एटीएम का उपयोग करता है, तो एक लीटर शुद्ध जल निकलता है, जिसे वह मशीन में लगी टोंटी के नीचे रखी बोतल में भर सकता है।
पिछले महाकुंभ आयोजनों में देखा गया था कि संगम और अन्य घाटों के आसपास प्लास्टिक की बोतलों और अन्य कचरे की समस्या गंभीर रूप से बढ़ जाती थी। इस बार प्रशासन ने न केवल स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था की है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है।
Related Items
महाकुंभ ने छोड़ी अध्यात्म, अर्थव्यवस्था व सांस्कृतिक एकता की अद्भुत छाप
महाकुंभ से किसको मिला 'पुण्य' लाभ, किसका हुआ नुकसान...!
नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए विशेष रेलगाड़ियां प्लेटफार्म 16 से ही जाएंगी...