मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम कंचनपुरा सकरवा में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोकदल नेता कुँवर नरेंद्र सिंह का सैनी समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम वासियों द्वारा अपनी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें पानी की समस्या मुख्य थी। इस अवसर पर रालोद नेता ने कहा की वे जलनिगम के अधिकारियों व एक्सईएन से मिलकर एक माह के भीतर समस्याओं का निराकरण व पूर्व सांसद जयंत चौधरी द्वारा अपनी सांसद निधि से ग्राम सकरवा में बनवाई गई पानी की टंकी का पानी कंचनपुरा पहुँचवाने की कोशिश करूंगा। श्री सिंह ने कहा कि कोशिश करूँगा की पाइपलाइन सम्बंधित विभाग डालदे अन्यथा उन्होंने अपने पास से एक माह के भीतर डलवाने का समय गाँववासियों से लिया। इस अवसर पर नत्थो प्रधान, लालाराम सैनी, हरीराम सैनी, विपती सैनी, राम सैनी, परवाती सैनी, गोपाल सैनी, हरी सैनी, बांके सैनी, कुशाग्रराज, बिहारी ठाकुर, रवी ठाकुर, पंकज ठाकुर, राजू ठाकुर आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन अमर सिंह सैनी ने किया।