मथुरा ब्ल्यू ने जीता टूर्नामेंट का फाइनल

मथुरा।  केआर डिग्री काॅलेज के मैदान चल रहा चतुर्वेदी समाज के युवाओं के क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच खेला गया जिसमें मथुरा रैड टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 95 रन बनाये। इसके जबाव में मथुरा ब्ल्यू की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और टूर्नामेंट जीत लिया। माथुर चतुर्वेद परिषद के संरक्षक महेश पाठक, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, वृन्दावन चेयरमैन मुकेश गौतम, कृष्णवीर सिंह, राकेश तिवारी आदि ने विजयी टीम को ट्राॅफी प्रदान की। इससे पूर्व कल खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दो मुकाबले हुये। पहला सेमीफाइनल बम्बई व मथुरा रैड के मध्य हुआ जिसमें पहले खेलते हुये बम्बई की टीम ने 104 रन बनाये। इसके जबाव में मथुरा रैड ने 18 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य केा प्राप्त कर दिया। इस दौरान मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार मथुरा रैड टीम के संतोष पाठक को दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल में मथुरा ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाये जिसके जबाव में जयपुर टीम 116 रन ही बना सकी और मैच हार गयी।  मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार राका चतुर्वेदी को दिया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता अजय चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों मैचों के अम्पायर जेपी नोडियाल व प्रमोद यादव थे। मैच की स्कोरिंग व कमेंट्री राहुल, राजेश पाठक, बंसत चतुर्वेदी ने की।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti