मथुरा। कस्बा राल में महर्षि दयानन्द पुनर्वास संस्थान विशेष शिक्षकों एवं विकलांग पुनर्वास विशेषज्ञों के लिए त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उददेश्य है विशेष शिक्षकों एवं पुनर्वास विशेषज्ञों को इस विषय में हुई अद्यतन विकास के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान करना। इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास के क्षेत्र में कौन-2 से अद्यतन विकास हुये हैं, कौन से नवीन आविष्कार हुए हैं इसकी जानकारी प्रदान करना। सतत पुनर्वास शिक्षा का टाॅपिक है- पुनर्वास विज्ञान में व्यावसायिक आचार संहिता। आज सुबह 10 बजे सिंडिकेट बैंक राल, मथुरा के प्रबंधक, रविन्द्र कुमार, महर्षि दयानन्द पुनर्वास संस्थान के प्राचार्य डाॅ. धनंजय कुमार तिवारी एंव निदेशक आर्य अशोक शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम का संचालन गवेन्द्र आर्य एवं रोहित शर्मा ने किया।
Related Items
शिक्षकों पर लाठीचार्ज सरकार की क्रूर मानसिकता का प्रतीक
शिक्षकों पर लाठीचार्ज सरकार की क्रूर मानसिकता का प्रतीक
विकलांग छात्रवृत्ति आॅनलाइन आवेदन करे