जुलूस ए मौहम्मदी निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग
मथुरा। जश्ने ईद मीलादुन्नबी जुलूस इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अली की अध्यक्षता में आज हर वर्ष की भांति इस भी पैगम्बर-ए-इस्लाम की पैदाईश की खुशी में मस्जिद जेबा से मदनी जुलूस निकाला गया। जिसमें पैगम्बरे-ए-इस्लाम की सीरत पर रोशनी डाली गई और मुसलमानों से पैगम्बर-ए-इस्लाम की जिन्दगी से सबक हासिल कर नेक अमल करने का पैगाम दिया गया। जशने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर शहर में मुसलमानों में बेहद खुशी देखने को मिली। इस खुशी के माहौल में भंडारे लंगर का आयोजन भी देखने को मिला। जुलूस में बढ़-चढ़कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया एवं घरों को जगमगाती लाइटों से रोशन किया।
इस मौके पर जुलूस में कमेटी के मुजीब भाई, हाजी शाहिद, मोहसिन, बुरहान, डा. युनूस, सलमान, हाजी सलाम, चांद सूफी, शकील अहमद, गाजी युनूस, हनीफ आलू वाले, डा.शु राज, गुड्डू मियां, शाकिर अत्तारी, इस्माइल अत्तारी, राशीद खां, मल्लू कुरैशी, तौफीक कमरे वाले, हबीबुर्रहमान एडवोकेट, मुस्ताक भाई, इकबाल मेम्बर, बबलू कुरैशी, आदि लोग शामिल रहे। कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अली ने जिला प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्रिया अदा किया।