नई दिल्ली : शलाका साहित्यकार एवं अप्रतिम विमर्शकार प्रेमचंद की पत्रिका 'हंस' के पुनर्संस्थापक राजेन्द्र यादव की जयंती पर तीसरे "राजेंद्र यादव हंस कथा सम्मान 2015" का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्सी सभागार में किया गया। इस बार का यह प्रतिष्ठित सम्मान-पुरस्कार प्रतिभाशाली युवा रचनाकार प्रकृति करगेती को हंस के जनवरी-2015 अंक में 'मुबारक पहला कदम' के अंतर्गत प्रकाशित कहानी "ठहरे हुए से लोग" को दिया गया। यह पुरस्कार हंस में किसी नवोदित लेखक की प्रकाशित कहानी पर प्रतिवर्ष दिया जाता है।






Related Items
प्रकृति के शाश्वत रक्षक और यमुना के प्रियतम हैं श्रीकृष्ण
प्रकृति के प्रकोप और मानवीय उपेक्षा से जूझता ताज महल
यहां प्रकृति प्रतिदिन बूंद-बूंद करती है भगवान शिव का अभिषेक...