मथुरा। उ0प्र0 राज्यपाल राम नाइक द्वारा आज हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्या मंदिर रमणरेती वृन्दावन के परिसर में बनाये गये नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। श्री नाइक ने यहां अपने सम्बोधन में शिक्षा का स्तर ऊचा उठाने के साथ साथ छात्रओं को शिक्षित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि एक बालिका शिक्षित होती है तो समाज के साथ साथ पूरा परिवार भी शिक्षित हो जाता है इसलिए इस विद्यालय व्दारा बालिकाओं की शिक्षा के लिए जो भी प्रबंध संस्थापक या प्रबंधकों किये गये है वे सराहनीय है तथा वे धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं अगर शिक्षित होगी तो हमारा देश भी विकसित होगा आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है, वाईक से लेकर हवाई जहाज चलाने तक वे अपनी पूरी भागीदारी पूरी दुनिया में निभा रही है।
उन्होनंे हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्यामंदिर रमनरेती वृन्दावन द्वारा बालिकाओं की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिये विद्यालय में स्थापित कीे गयी प्रयोगशालाओं की भी प्रशंसा करते हुए उनके और अधिक सशक्तीकरण पर भी जोर दिया । उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यालय के संस्थापक तथा प्रबन्धकों की भरपूर तारीफ करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इसके लिये उनके स्तर से भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों छात्राओं की खुशहाली के लिये चार सूत्रों का मंत्र देते हुए कहा कि पहला सूत्र चेहरे पर मुस्कराहट, दूसरा सूत्र किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास न करना, तीसरा सूत्र अहंकार न करना, चैथा सूत्र मन में हमेशा अच्छे विचारों को रखना और दूसरों के बारे में अच्छा सोचना-यह चारों सूत्र जिस विद्यार्थी में होगे वह हमेशा लगातार तरक्की के रास्ते पर बढ़ता चला जायेगा।विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये पंच्च तत्व कार्यक्रम को देखकर उन्होंने कहा कि आज मुझे परम आनन्द की अनुभूति प्राप्त हुई है और इस प्रस्तुति के लिये सभी बालिकायें बधाॅई की पत्र है। कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया ने इस संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान का भी जिक्र्र करते हुए उन्हें बधाॅई दी। इस अवसर पर संत विजय कौशल महाराज, विद्या भारती के संगठन मंत्री प्रकाश, श्रीमती राजकुमारी धानुका विद्यालय की संरक्षिका, श्याम सुन्दर धानुका, पी0एल0 यादव सहित गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न आश्रमों के संतगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा पारूल अग्रवाल, शिवांगी, क्रषिवांगी आदि ने किया।