आगरा : मुख्य विकास अधिकारी के. बालाजी ने अवगत कराया है कि सरकारी रूपये के गबन के मामले में तिलक सिंह, ग्राम पंचायत रायपुर विकास खण्ड-खंदौली आगरा के विरूद्ध मुकेश यादव द्वारा की गई शिकायतों की जांच एके मिश्र उपायुक्त (श्रम रोजगार) मनरेगा द्वारा की गई।