आगरा (भारत): आगरा की यात्रा दो चीजों के बिना अधूरी रहती है। इनमें से एक प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दर्शन है तो दूसरा आगरा का मशहूर पेठा है। रेलवे अधिकारियों व निजी विक्रेताओं की खींचतान के बीच बीते दो साल से रेलवे स्टेशन पर आगरा के पेठे की बिक्री बंद है और यात्रियों को अपना मुंह मीठा किए बिना ही यहां से गुजरना पड़ रहा है।
Related Items
नए दौर में रेलवे ने लिखी है ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की नई कहानी
रेलवे पटरी पर मिला किशोर शक्निगर का
रेलवे जंक्शन पर मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप