मथुरा। शुक्रवार की देर सांय कोसीकलां नगर की आर्य नगर गली नं0 3 के एक मकान में चोरो ने धवा बोल दिया। चोर लाखो के नगदी सहित आभूषण चुरा कर पफरार हो गये। मकान स्वामी ने शनिवार को घटना की रिपोर्ट थाना कोसीकलां में दर्ज करायी है।
वाक्या उस वक्त का है जब मकान स्वामी गोपाल मुनीम एक शादी समारोह में गये हुए थे और उनकी पत्नी पूनम खाना खाकर घर के बाहर टहल रही थी। बताया जाता है कि पीडित के मकान के पास ही एक निर्माणाध्ीन मकान है जिसका चोरो ने सहारा लिया और उस मकान की छत से चढकर चोर पीडित के मकान की छत पर पहुंच गये और छत पर लगे जाल को उठाकर वह मकान के अन्दर प्रवेश कर गये। चोरों ने मकान के अन्दर रखी अलमारी के लाॅकर का ताला तोडा और उसमें रखे करीब 5 लाख के जेवर सहित नगदी लेकर फरार हो गये। चोरी होने के कुछ देर बाद जब पीडित की पत्नी पूनम मकान में पहुंची तो उनको इस बात की इत्तला हुई तब उन्होने शोर मचाया और आस पडोस में रहने वाले लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था। सूचना पर गोपाल भी अपने घर पहंुच गये। पीडित गोपाल ने घटना की रिर्पोट थाना कोसीकलां में अज्ञात चोरों के खिलापफ दर्ज करायी है।
Related Items
जनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा
एनजीओ में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी
एनजीओ में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी