मथुरा । फरह कस्बे प्रसव के दौरान गलत इनजैक्शन लगा देने से एक प्रसूता की मौत हो गई। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। बाद में मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने पर हुई महिला की मौत के मामले में उसके पति ने हाॅस्पीटल मालिक और डाक्टर नर्स के खिलाफ खैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि गत 25 सितम्बर को हरीराम निवासी परखम की पत्नी सीमा देवी को शिवानी हाॅस्पीटल फरह में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई। इस सम्बन्घ में हाॅस्पीटल मालिक लक्ष्मण सिंह शिवानी डाक्टर थानसिंह, राजू, नर्स रेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।