आगरा (भारत): ताजमहल विदेशी एथलीटों को बेहद पसंद आ रहा है। मैराथन में स्वर्ण पदक जीतने वाले केन्या के जॉन एकीरू केलाई ने इसकी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने ताजमहल देखकर कहा, "आश्चर्यजनक है! मैं अपनी भावनाएं प्रकट नहीं सकता! इसके बारे में मैंने किताबों में पढ़ा था और चित्र देखा था, लेकिन यहां आकर इसे देखा, वाकई अद्भुत है!"
Related Items
जब स्वामी विवेकानंद ने पहन रखे थे विदेशी जूते
विदेशी पिच के हिसाब से अपने को ढालें भारतीय क्रिकेटर
वस्तु और सेवा कर से खुले विदेशी व्यापार के कई नए आयाम