ब्रिजटाउन (बारबडोस) । पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गए फाइनल में मेजबान वेस्टइंडीज को 58 रन से हराया। सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की थी। वेस्टइंडीज ने इसी साल अंडर-19 वनडे विश्व कप, टी20 महिला व पुरुष विश्व कप जीते थे, लेकिन वह यह सीरीज जीतने से चूक गया। भारतीय समयानुसार रविवार देर रात हुए खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नौ विकेट पर 270 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए। वेड ने 52 गेंदों की पारी में दो चौके व तीन छक्के जड़े। ओपनर आरोन फिंच ने 41 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी 59 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 46 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिशेल मार्श ने 32, जॉर्ज बेली ने 22, मिशेल स्टार्क ने 17, नाथन कोल्टर नाइल ने 15 और उस्मान ख्वाजा ने 14 रन बनाए। इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर व स्टुअर्ट गेब्रियल ने 2-2 और कार्लोस ब्रेथवेट, किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन व सुलेमान बेन ने 1-1 विकेट झटका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम 45.4 ओवर में 212 रन पर ही ढेर हो गई। ओपनर जॉनसन चाल्र्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 40, होल्डर ने 34, नरेन ने 23 और पोलार्ड ने 20 रन की पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर, डेरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स व ब्रेथवेथ पूरी तरह फ्लॉप रहे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पांच और मार्श ने तीन तथा नाइल व एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट झटका। मार्श को मैन ऑफ द मैच व हेजलवुड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
‘सिमंस को हटाना वेस्टइंडीज के पतन का कारण’
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
ऑस्ट्रेलिया से भारत ऐसे छीन सकता है नं. 1 का ताज