मथुरा। कल अधिवक्ता और समाज कल्याण कर्मी के बीच हुये विवाद और मारपीट के संबंध में अधिवक्ताओं का कहना था कि समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों द्वारा एकराय होकर अधिवक्ता नरेश के साथ पहले मारपीट और गाली गलौज की। इसके बाद पंहुचे अधिवक्ताओं से भी यहां कार्यरत कर्मचारियों और अधिकरियों ने बदसलूकी करते हुये उनके साथ धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस सब को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों के खिलाफ अधिवक्ताओं में भारी रोष देखा गया।