सर्विलांस व मांट पुलिस ने पकडे शातिर इनामी बदमाश

मथुरा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस टीम व मांट पुलिस संयुक्त कार्यवाही करते हुए भाड़े पर लाई गई टैक्सियों के चालकों को रास्ते में चालक को नशीला खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पकडने में सफलता प्राप्त की। इनमें दो दस-दस हजार रूपये के इनामी बदमाश हैं। इनसे लूटी गई तीन गाडियों के अलावा नशीला पदार्थ व असलाह बरामद हुए हैं। खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी द्वारा पन्द्रह हजार व एसएसपी द्वारा पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा अपराधियों की धर पकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलांस प्रभारी सत्यवीर सिंह यादव व मांट थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मांट स्थित राधारानी मंदिर के निकट जहर खुरानी कर लूटपाट करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम राहुल देव उर्फ  देव चैधरी पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी मुरादाबाद, गौरव शर्मा उर्फ  गोरू पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी नागौर राजस्थान व विनोद कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर बताए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 3 लूटी गई गाडियां बरामद की हैं। जिनमें महिन्द्रा एक्सयूवी, महिन्द्रा बुलेरो, इनोवा शामिल हैं। महेन्द्रा एक्ययूवी यह बदमाश सितारगंज रूद्रपुर से मथुरा के लिए बुक कराकर लाये थे। ड्राइवर को नशीला पाउडर खिला कासगंज में फैंककर गाडी को ले गये। इनोवा गाडी दिव्यापुर औरया से मथुरा के लिए बुक कराकर लाये थे सौंख रोड पर ड्राइवर को बेहोश कर और उसे फेंक गाडी लूट ले गये। बुलेरो गाडी इटावा से मथुरा को बुक कराई थी। चालक को नशीला पाउडर खिला मांट क्षेत्र में फैंक कर गाडी को ले गये। इसके अलावा इन शातिरों ने सात वाहन लूट की घटनाओं को कबूला। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यह बदमाश विभिन्न जनपदों से मथुरा के लिए टैक्सियां बुक करते थे, इसके बाद रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ व कुछ खिलाकर बेहोश कर लूटपाट करते थे। इस काम को पकडे गए राहुल व गौरव शर्मा करते थे, विनोद कुमार लूटी गई गाडियों को पंजाब, हरियाणा व झारखण्ड में फर्जी कागजात तैयार कराकर बिकवाता था। इनसे कई घटनाओं का इकबाल किया है, एसएसपी ने बताया कि पकडे गए राहुल व गौरव शर्मा पर कानपुर से 10-10 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित है। शातिर गौरव के ऊपर 22 मुकद्दमें, राहुल पर 22 मुकद्दमें दर्ज हैं। इनके और अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। यह पुलिस के लिए अच्छी सफलता है। शातिरों के पास से तीन गाडियों के अलावा दो तमंचे, चार कारतूस, एक किलो नशीला पाउडर और अनुज यादव के नाम से पुलिस का फर्जी पहचान पत्र, जिस पर राहुल का फोटो लगा है भी बरामद हुए है। पुलिस के इस सराहनीय काम के लिए डीआईजी आगरा ने पन्द्रह हजार व एसएसपी ने पांच हजार रूपये की इनाम की घोषणा की है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti