सांसद हेमामालिनी कल रखेंगी गोपालबाग की आधर शिला

 सांसद हेमामालिनी कल रखेंगी गोपालबाग की आधर शिलाउदघाटन के बाद जनसभा को करेंगी सम्बोध्ति

कोसीकलां। सांसद बनने के तीन वर्ष बाद कोसी आ रही सांसद हेमा मालिनी वर्षो से क्षतिग्रस्त पड़ी गोपाल बाग-शेरगढ रोड की आधर शिला रखेंगी। इस रोड को प्रधनमंत्राी ग्राम सड़क योजना से तहत बनवाया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। 

भाजपा नेता तरूण सेठ ने बताया कि बुध्वार 14 दिसम्बर को सांसद हेमामालिनी कोसी आ रही हैं। श्री सेठ ने कहा कि कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पडी गोपाल बाग-शेरगढ रोड प्रधनमंत्राी ग्राम सड़क योजना के तहत 22 करोड़ की लागत से बनने वाली साढे़ 5 मीटर चैड़ी सड़क की टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सांसद हेमामालिनी बुध्वार को एक बजे उसका शिलान्यास करेंगी। इस रोड में महती भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता तरूण सेठ ने कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और बताया कि सांसद के अथक प्रयासों से इस रोड को प्रधनमंत्राी ग्राम सडक योजना में शामिल किया गया है, उन्होंने बताया कि सांसद सडक की आधरशिला रखने के बाद गोपालबाग पर लाॅर्ड कृष्णा काॅलौनी में एक विशाल जनसभा को सम्बोध्ति करेंगी। इसकी तैयारियां भाजपाईयों द्वारा पूर्ण कर ली गयी हैं। वहीं ध्रने पर बैठे मूलचन्द तौमर ने प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्राी राजनाथ सिंह, सांसद हेमा मालिनी और तरूण सेठ का ध्न्यवाद देते हुये कहा कि इन सभी के अथक प्रयासों से ये संभव हो पाया है। बैठक में मुख्य रूप से रावत पाल के अध्यक्ष पदम बाबू जी, जगदीश प्रधन, नन्दराम मास्टर, लटूर सिंह, चेतराम नेता, किशन प्रधन, जयपाल दरोगा, हुकम चन्द अग्रवाल, कपिल खण्डेलवाल, अतर सिंह पफौजी, राजेन्द्र चैध्री आदि थे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. सांसद हेमा मालिनी के अथक प्रयासों से इसकी प्रक्रिया आगे बढी: चैध्री लक्ष्मी नारायण

  1. दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आई सांसद हेमामालिनी

  1. पूर्व सांसद जयंत चैधरी की पदयात्रा 6 को




Mediabharti