स्वामी ओम ने सलमान को मारा थप्पड़ !

स्वामी ओम ने सलमान को मारा थप्पड़ !बिग बॉस 10 के प्रतियोगी स्वामी ओम बेशर्मी इतनी बढ़ गई है कि वो कुछ भी कहने और करने से पहले नहीं सोचते हैं। शो से बाहर आते ही शो और उसके होस्ट सलमान खान की खुलकर बुराई शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बेशर्मी की हद पार करते हुए अपनी पेशाब बानी और दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरफ उछाली थी। स्वामी की इस बेहद गिरी हुई हरकत के बाद घर में जबर्दस्त हंगामा मच गया। घरवालों ने जबरन स्वामी ओम को जेल में बंद कर दिया। वहीं स्वामी ओम की ऐसी हरकत देखकर उन्हें बेदखल कर दिया गया है।

स्वामी ओम ने सलमान को मारा थप्पड़

घर से बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम बिग बॉस और सलमान के बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा, स्वामी ने दावा कि 30 दिसंबर को उन्होंने सलमान को थप्पड़ मारा था और सलमान उनका कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे डरते हैं। उनका कहना है कि 30 दिसंबर की रात सलमान बिग बॉस के घर आए थे और इस दौरान उन्होंने स्वामी ओम के मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ दिया था। इससे नाराज होकर स्वामी ने सलमान को थप्पड़ लगा दिया था।

किए हैरान कर देने वाले खुलासे

जब स्वामी ओम से इस फुटेज के बारे में पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता। स्मोकिंग रुम में कैमरा नहीं होता। मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा। स्वामी ओम यहीं नहीं रूके उन्होंने एक के बाद एक ऐसे कई खुलासे किए जिससे सुन कर हर कोई दंग और हैरान हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा, बिग बॉस में जो लड़कियां होती हैं उन्हें ड्रग्स और कोकिन दी जाती है। रात को 1 बजे बिग बॉस उन्हें बुलाते हैं। स्क्रिप्टेड है पूरा शो शो में अपनी हरकतों से मशहूर हुए स्वामी ओम ने कहा कि पूरा शो स्क्रिप्टेड है और उसमें की जा रही सभी हरकतें केवल एक्टिंग हैं            

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. श्री राम के सेवक, सखा और स्वामी हैं शिव... !

  1. 'दलितों के सन्यासी' थे स्वामी सहजानंद सरस्वती

  1. गुडविन ने कर दिया स्वामी विवेकानंद के शब्दों को अमर




Mediabharti