हुंडई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन साइना को हुआ गिफ्ट

हुंडई क्रेटा का एनिवर्सरी एडिशन साइना को हुआ गिफ्टहुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में लाॅन्च हुए एक साल पूरा होने को है। इसी खुशी में कंपनी ने आज बैंगलुरू में इस SUV का एनिवर्सरी एडिशन अनव्हील किया है। कार्यक्रम में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को पहला एनिवर्सरी एडिशन गिफ्ट में दिया गया। साइना ने हालही में आॅस्ट्रेलियन ओपन-2016 जीता है। आॅफिशियल लाॅन्च इसी महीने में किया जाएगा।

क्रेटा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुूए हुंडई मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट व CEO Y.K. Koo  ने कहा कि ‘साइना देश की बैडमिंटन आईकाॅन हैं। अपने विश्वस्तरीय प्रदर्शन से उन्होंने बैडमिंटन प्रेमियो के बीच इस खेल के उत्साह को और ऊपर उठाया है। इसी तरह एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा भी एक आईकाॅन है। अपनी बेहतरीन परफाॅर्मेंस और स्टाइल से यह ग्लोबल ग्राहकों के लिए भी एक परफेक्ट एसयूवी है।’

हुंडई क्रेटा पिछले साल 21 जुलाई को लाॅन्च हुई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि लाॅन्च 20 या 21 जुलाई को किया जाएगा। लुक की बात करें तो रूफ व पिलर को ग्लोसी ब्लैक पेंट से कवर किया गया है। साइड व बैक साइड में मैटल ग्रे व रेड कलर के डेकल्स व ग्राफिक्स से सजाया गया है। सी पिलर पर 1 एनिवर्सरी एडिशन ग्राफिक स्पोर्टी लुक देता है। इंजन स्पेक्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

 

साभार-khaskhabar.com


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti