मथुरा। आगरा जोन के डीआईजी महेश मिश्रा ने चार्ज संभालते ही शनिवार दोपहर जिले में औचक निरीक्षण किया तथा कई थानों में जाकर रिकाॅर्ड खंगाले। शनिवार आगरा जोन के डीआईजी महेश मिश्रा ने जोन में चार्ज लेने के बाद मथुरा के कई थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना फरह, रिफाइनरी, हाइवे का निरीक्षण करने के बाद पुलिस कप्तान मोहित गुप्ता के साथ सीध्े छाता की ओर कूच कर गए। हालांकि रिकाॅर्ड के संबंध् में डीआईजी ने थानों पर चैकिंग के दौरान दुरूस्ती करण का आदेश दिया। वहीं बिना सूचना दिए अचानक निरीक्षण से डीआईजी प्रसन्न भी नजर आए। निरीक्षण के बाद थानों पर पुलिस रिकाॅर्ड दुरूस्त करने में जुट गई है।
Related Items
आगरा की धरोहरों पर संकट, सरकारी लापरवाही से अतिक्रमण का बढ़ा खतरा
इतने उदासीन क्यों हैं आगरा के जनप्रतिनिधि...!
सबसे बड़ा सवाल..., कौन कर रहा है आगरा का सत्यानाश…?