आडवाणी की टिकट पर श्सस्पेंसश् बरकरार

नई दिल्ली रू बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को मनाने में जुटे हुए है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है

 

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार मोदी चाहते हैं कि आडवाणी गांधीनगर से चुनाव लड़ें। तो वहीं शिवराज सिंह चौहान ने राजनाथ से कहा है कि वो आडवाणी को भोपाल से टिकट दें।

 

सूत्रों की मानें तो आडवाणी ने कहा कि जब तक उनकी सीट तय नहीं होगी तब तक वो बैठक में शामिल नहीं होंगे। बहरहालए बीजेपी संस्दीय दल की बैठक में माथापच्ची जारी है। वहीं सबकी निगाहें आडवाणी के सीट के ऐलान पर टिकी हुई है। आडवाणी के सीट का ऐलान तभी किया जाएगा जब बीजेपी के सभी कैंडिडेट के नाम की घोषणा की जाएगी।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. मोदी के समक्ष जीत का सपना नहीं गढ़ पा रहा है बंटा हुआ विपक्ष…!

  1. मोदी-पुतिन के ‘हम साथ-साथ हैं’ पर ट्रंप पूछ रहे, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’

  1. क्या भाजपा तलाशेगी नरेंद्र मोदी का विकल्प?




Mediabharti