आगरा : एलोपैथिक की तरह ही आयुर्वेद की दवाओं का गलत प्रयोग भी घातक हो रहा है। दवाएं किसी भी पद्धति की हों, इनके इस्तेमाल के लिए सख्त दिशा-निर्देश और निगरानी होनी चाहिए। इसी विषय पर होटल आईटीसी मुगल में चल रही इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ फार्माकोविजिलेंस आईएसओपी की 16वीं एनुअल कांफ्रेंस के तीसरे दिन मंगलवार को चर्चा हुई।
Related Items
आस्था जरूरी लेकिन धर्मांध अतिशयता है घातक
एसिडिटी से बचाने के लिए आयुर्वेद है सबसे कारगर
आयुर्वेद दवाओं का भी गलत प्रयोग है घातक