राजकोट । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के प्रदर्शन को अपने कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया है। इंग्लैंड और मेजबान भारत के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुआ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, हालांकि पूरे मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी रही।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और चौथी पारी में उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत के छह विकेट लेकर उन्हें संकट में डाल दिया था। बेलिस को 2015 में एशेज श्रृंखला से पहले टीम का कोच बनाया गया था। बेलिस विपरीत परिस्थतियों में टीम के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बेलिस के हवाले से लिखा कि हम जीतें, हारें या मैच ड्रॉ रहे लेकिन मेरा मानना है की यह मेरे कोच बनने के बाद टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। हमारे खिलाडिय़ों ने इस मैच में जैसा प्रदर्शन किया उससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। हमारे बल्लेबाजों ने स्पिनरों को अच्छे से खेला और हमारे सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। बेलिस ने कहा कि हम इस बात को जानते हैं कि आने वाले चार टेस्ट हमारे लिए इससे भी मुश्किल होने वाले हैं। लेकिन अगर हम यही प्रदर्शन आगे भी जारी रखते हैं तो हम कुछ मैच जीत भी सकते हैं। इसलिए हमें इस तरह का प्रदर्शन जारी रखना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने फिर से टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। गांगुली ने इंडिया टुडे के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा कि यह उनकी बेहतरीन कप्तानी को दर्शाता है, उन्होंने मुकाबला नहीं गंवाया, लेकिन वे काफी दबाव में खेले थे, यह उनके रक्षात्मक रूप को दर्शाता है, उनको खेलते देखने में मजा आता है। भारतीय टीम ने बहुत ही ईमानदारी के साथ क्रिकेट खेला था, मुझे नहीं लगता कि भारत ने कैच छोडऩे के अलावा बुरा क्रिकेट खेला है, जब एक विपक्षी टीम 500 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करता है तो आपको संभलकर खेलना पड़ता है, भारत ने बिलकुल ऐसा ही किया।
गांगुली ने कहा कि इस माहौल में टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है, अगर इंग्लैंड आगामी टेस्ट मैचों में चौथी पारी में बल्लेबाजी करता है तो मुझे यकीन है कि भारत उन पर जरूर दबाव बनाएगा। मेरा मानना है कि विशाखापट्नम की पिच जरूर निर्णायक रहेगी। यह बिल्कुल नई पिच है और साथ-साथ दोनों ही टीमें नई हैं। इस पिच पर इन दोनों टीमों में से कोई न कोई जरूर जीतेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 17 नवंबर से खेला जाएगा।
साभार-khaskhabar.com






Related Items
जब फ्रायड ने बताया बच्चे और बड़ों का सीधा सा मनोविज्ञान...
जब एक वृद्ध ने खुश्चेव को बताया समाजवादी क्रांति का 'परिणाम'...
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ ने यूं बताया कुलीन और शरीफ पुरुष में अंतर...