कोविड-19 टीकाकरण में 54 लाख के स्‍तर पर पहुंचने वाला सबसे तेज देश बना भारत


भारत कोविड-19 टीकाकरण में 54 लाख के स्‍तर पर पहुंचने वाला सबसे तेज देश हो गया है।  भारत ने यह उपलब्धि महज 21 दिन में हासिल की है जबकि कई अन्‍य देशों में यह प्रक्रिया 60 से अधिक दिनों से चल रही है।

साथ ही, भारत ने कोविड-19 के कुल परीक्षणों में भी अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। शनिवार को कोविड-19 के परीक्षणों की कुल संख्‍या 20 करोड़ के महत्‍वपूर्ण स्‍तर को पार कर गई। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 7,40,794 नए परीक्षण किए गए।

परीक्षण के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे में लगातार देशव्‍यापी विस्‍तार ने कोविड के परीक्षणों की संख्‍या तेजी से बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में, देशभर में कुल 2,369 परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें 1,214 सरकारी तथा 1,155 निजी प्रयोगशालाएं हैं। इनसे परीक्षण क्षमता को काफी बढ़ावा मिला है। कुल संक्रमण दर भी वर्तमान में घटकर 5.39 प्रतिशत हो गई है। विस्‍तृत परीक्षण के लगातार उच्‍च स्‍तर पर बने रहने के चलते राष्‍ट्रीय संक्रमण दर को कम करने में बहुत मदद मिली है।

दूसरी ओर, भारत के सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या में भी लगातार गिरावट का रुझान जारी है। शनिवार को यह घटकर डेढ़ लाख से भी कम हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या अब देश के कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.37 फीसदी है। केरल में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में 6,653 नए रोगी ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में कल क्रमश: 3,573 और 506 नए मरीज रोग मुक्‍त हुए हैं।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड के 95 मरीजों की मौत हुई है। महाराष्‍ट्र में शनिवार को सबसे अधिक 40 मरीजों की मौत हुई, जबकि केरल और छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 19 और आठ मरीजों की जान गई। केवल दो राज्‍यों में मौत के 10 या उससे अधिक मामले दर्ज हुए।



Related Items

  1. ट्रंप की नई साज़िश भारत के लिए शिकंजा है या सुनहरा मौक़ा!

  1. भारत के पड़ोस में बढ़ती सियासी अस्थिरता

  1. प्राइवेट सेक्टर बन चुका है भारत की अर्थव्यवस्था का धड़कता इंजन




Mediabharti