आगरा (भारत): एक ब्रिटिश समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद यह प्रश्न पूछा जाने लगा है कि "क्या वाकई में ताज महल पांच साल में ढह जाएगा?" लेकिन समाचार पत्र में जिस भारतीय सांसद और इतिहासकार का जिक्र किया गया है, उन दोनों का कहना है कि यह झूठी चेतावनी है, यद्यपि सूख रही यमुना नदी को लेकर चिंताएं जरूर हैं।
Related Items
दांपत्य में दरार, क्या महिला सशक्तिकरण है जिम्मेदार…!
आज भी मौजूद हैं महादेव के सीने पर श्रीकृष्ण के पांव के निशान
इन दोनों के बीच आए शाहिद, पड़ गई दरार