दूषित खाना खाने से सैकडों श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

राधाकुण्ड के एक निजी अस्पताल में भर्ती बीमार श्रद्धालु भक्तों के हालातों की जानकारी करते एसडीएम एमपी सिंह, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार।

दूषित खाना खाने से बीमार हुए श्रद्धालु की चिंताजनक हालत को देख स्टैªक्चर द्वारा सरकारी स्वास्थ केन्द्र भिजवाते एसडीएम एमपी सिंह व अन्यआधा दर्जन से अधिक अस्पताल में भर्ती श्रद्धालु भक्तों की हालत बताई जा रही है चिंताजनक 

मथुरा। मथुरा जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुण्ड में बुधवार को सैकडों श्रद्धालु भक्तों की दूशित खाना खाने से हालत अचानक खराव हो गई। जिन्है स्थानीय लोगों के सहयोग से कस्वा के एक निजी अस्पताल मंे भर्ती कराया गया तो कुछ श्रद्धालु भक्तों को चिंताजनक स्थिति में मथुरा के लिये रेफर कर दिया। बताते चलें कि बीमारी के शिकार श्रद्धालु भक्तों में ज्यादातर महिला श्रद्धालु भक्त है। श्रद्धालु भक्त पश्चिम बंगाल के मूल निवासी बताये गये है श्रद्धालु भक्त करीव 25 दिन पूर्व राधाकुंड में कार्तिक मास नियम सेवा करने के लिये आये हुए थे। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के दिन कस्वा राधाकुण्ड के बिभिन्न मंदिरों में आयोजित भण्डारे में श्रद्धालु भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। जिसके खाने से करीव 250 के आस पास श्रद्धालु भक्त अचानक डायरिया बीमारी के शिकार हो गये। जिन्है स्थानीय लोगों के सहयोग से बुधवार रात्रि  को कस्वा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दूसरे दिन स्वास्थ बिभाग के आलाधिकारी मीडिया कवरेज के बाद हरकत में आये और गुरूवार की सुबह कस्वा राधाकुण्ड पहुॅचे। जहाॅ जिला स्वास्थ अधिकारी व एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह ने बीमार श्रद्धालु भक्तों का हाल चाल जाना और मामले की जाॅच के आदेश खाद बिभाग को दिये। एस डीएम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त घटना दूषित खाना खाने से हुई है। मामले में जाॅच टीम घठित कर दी गई है। जाॅच में स्पस्ट होने पर भण्डारा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह सेे लेकर जिलास्वास्थ अधिकारी सहित खाद् बिभाग की टीम गुरूवार को कस्वा राधाकुंड पहुॅची। जहाॅ एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह व जिलास्वास्थ अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार सहित चेयरमेन प्रतिनिधि दाउजी ठेकेदार ने बीमार श्रद्धालु भक्तों का हाल चाल जाना। आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु भक्तों की चिंताजनक हालत को देख एसडीएम गोवर्धन एमपी सिंह ने सरकारी एंम्बूलेंश द्वारा सरकारी स्वास्थ केंद्र रेफर कराया तथा खाद् बिभाग टीम को राधाकुण्ड के मठ मंदिर व मिष्ठान भण्डारों की दुकानों से सैम्पलिंग कर मुकदमा दर्ज कराने के सख्त आदेश दिये। खाद बिभाग टीम ने कस्वा के मठ मंदिरों में जाकर रसोई घरों की साफ सफाई एवं रसोई में रखे समान की जानकारी ली। वहीं मिष्ठान भण्डार एवं खाद् बिभाग से संबधित दुकान संचालक दुकानों के सटर बंद कर मौके से भाग निकले। अव देखना होगा कि इतनी बडी घटना घटने के बाद जिला प्रशासन आश्रम मठ मंदिरों में दूषित खाना बनाकर परासने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगा या फिर मामले को इतिश्री कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. भारत के ‘बीमार’ स्वास्थ्य तंत्र को खुद इलाज की है जरूरत

  1. जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत

  1. ‘टाइम वेस्ट’ नहीं बल्कि दिमाग के लिए ‘पौष्टिक खाना’ है पर्याप्त नींद




Mediabharti