डॉक्टरों के साथ एक और अनुभव... डेंगू के संदेह के चलते 'हमारे' फैमिली डॉक्टर साब ने हमारी मम्मी को बड़े अस्पताल रैफर कर दिया। वहां मम्मी को लेकर पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साब ने कहा, '86,000 प्लेटलेट्स हैं इसीलिए आपके मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकता। शहर में डेंगू फैला हुआ है और बैड कम हैं। मानवता का तकाजा कहता है कि बैड के लिए पहला हक उस मरीज का है जिसके प्लेटलेट्स बहुत कम हैं और इसके लिए हमने 50 हजार का एक मानक रखा है। अत: अपने मरीज को घर ले जाइए और जब... और ज्यादा प्लेटलेट्स गिरें तो ले आइएगा... पढ़ें
Related Items
इसलिए याद रखे जाएंगे अनंत कुमार
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का दौरा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे
प्यार का खुमार और ‘श्रवण कुमार’