‘अरे…! यह प्यार-व्यार सब खुमार है, दो दिन में उतर जाएगा।‘ 'कुछ नहीं भावुक है, अभी ज़िन्दगी को करीब से नहीं देखा न, बस इसीलिए पागल हो रहा है।' 'चार किताबें पढ़ लेने से इन बच्चों का दिमाग खराब हो गया है।' 'एक बार शादी कर लो, उस लड़की को आसानी से भूल जाओगे।' 'अच्छा तुम्हें बाहर भेजा पढ़ने, यहां रहते तो कम से कम हमारी सुनते तो सही।' 'देख बेटा, हम उस लड़की को स्वीकार नहीं कर पा रहे, तू हमारी सुन ले, वरना हमारा बचना मुश्किल है।'
Related Items
'क्षणभंगुर इशारों' और 'व्यावसायिक दिखावों' से परे है प्यार
इसलिए याद रखे जाएंगे अनंत कुमार
कोलकाता मेडिकल कॉलेज का दौरा करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे