पालिकाध्यक्षा ने नाली व इंटरलाॅकिंग निर्माण का किया शुभारंभ

नारियल फोड़ कर शुभारंभ करती पालिकाध्यक्षा मनीषा गुप्ता मथुरा। मथुरा पालिका को राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से वार्ड सं. 13 सदर क्षेत्र में खत्ता वाला रोड़ गंगाराम के प्लाट से देवशिव मन्दिर तक लागत रू0 14.27 लाख से होने वाले नाली व इण्टरलाॅकिंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर पालिकाध्यक्षा श्रीमती मनीषा गुप्ता द्वारा सभासद व जनता के भारी जनसमूह की उपस्थिति में शुक्रवार किया गया। भूमि पूजन से पूर्व जनता ने पालिकाध्यक्ष व सभासद का बैण्डवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त नगरवासियों के लिए जनसुविधा करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य रहा है। इस क्षेत्र में जो सड़के बनने से रह गयी हैं उन्हें भी जल्द से जल्द बनवाया जा सके। लोकार्पण हम स्थानीय निवासियों के मांग पर उनके द्वारा किये जा रहे हैं। उनके द्वारा कराये गये विकास से खुश होकर ही आज के कार्यक्रम में हम सभी पालिकाध्यक्ष का  सम्मान करने हेतु एकत्रित हुए है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद विक्की वाल्मिक ‘‘विकास कुमार’’, धौलीप्याऊ मण्डल अध्यक्ष राजीवराज पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सौरभ चैधरी, सतीश सैनी, हरीश सैनी, गुलाव सैनी, मुकेश सैनी, रमेश सैनी, मोहनलाल सैनी, बाबू शर्मा, रितेश अग्रवाल, विपिन यादव, गौरव बाल्मिक, ललिता सैनी, कुसुम सैनी, सुमन चैधरी, सीमा अग्रवाल, राधिका शर्मा, मधु शर्मा, रेनू सैनी, प्रेम यादव आदि उपस्थित रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. नारियल के 'नीरा' से दुनिया की गरीबी खत्म करेगा यह यंत्र...

  1. कोरोना वायरस को लेकर रोहिणी गुप्ता की चिंता...

  1. बेहद शानदार रहा 49वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ




Mediabharti