राया। राया थाना क्षेत्रा अंतर्गत भोलेश्वर कालोनी में स्थित एक मकान से रविवार रात्रि अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। घटना के संबंध् में पुलिस को तहरीर दे दी है।
कस्बा राया की भोलेश्वर कालोनी निवासी रमेश चन्द्र पुत्रा मुरलीध्र के मकान में रविवार रात्रि को अज्ञात चोर पीछे से दीवार पफांद कर घुस गए और कमरा में प्रवेश करने के बाद वहां अलमारी का ताला तोड़ कर सोने चांदी के आभूषण व दो हजार रूपये और दो मोबाइल चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मकान स्वामी को सुबह हुई। लूट की तहरीर मकान स्वामी द्वारा थाना राया में दे दी गई है। सर्दी का मौसम आते ही चोर बदमाश पिफर सक्रिय हो गए हैं। क्षेत्राीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि के दौरान गश्त की मांग की है।
Related Items
रेरा से मकान खरीदारों को मिलेगी राहत...
चोरों ने बनाया निशाना
बंद मकान को चोरेां ने बनाया निशाना