बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे अपनी फिल्म रूस्तम की सफलता के बाद भी खुश नही है। नीरज पांडे निर्मित फिल्म रूस्तम 12 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है लेकिन फिर भी नीरज पांडे खुश नजर नही आ रहे हैं ।
फिल्म रूस्तम वर्ष 1959 में घटित हुए नानावटी केस पर आधारित है। नीरज ने कहा यह फेक्ट है कि निर्देशक टीनू सुरेश देसाई ने फिल्म पर बहुत मेहनत की थी। लेकिन जिस तरह की जानकारियां हमारे पास थी और जो फिल्म हमने बनाई। उससे मैं खुद ही बहुत ज्यादा खुश नहीं था। हम इस बात को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क थे कि मूल बातों को गलत ढंग से न पेश किया जाए। यही कारण था कि हमने इस फिल्म के लिए एक्स-नेवी ऑफिसर विपुल के रावल को भी साथ लिया। वो इस फिल्म के लेखक भी हैं। बावजूद इसके कहीं कुछ चीजें फिसल सी गई। इस बात से मैं नाराज था।
साभार-khaskhabar.com
Related Items
मथुरा रिफाइनरी को मिली बड़ी सफलता
आजकल फिल्मों में व्यस्त है नीरज भारद्धाज
पुलिस को मिली बडी सफलता पाउडर सहित पकडे मोटर