मथुरा। मथुरा-वृन्दावन के विधायक प्रदीप माथुर ने मुड़ेसी गॉव में विधायक निधि से लगभग 3 लाख रुपये की लागत से शनिदेव मन्दिर के पास बस स्टॉप यात्री शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनके द्वारा विधान सभा क्षेत्र में पानी की समस्याओं के निदान हेतु गॉवों में पानी की टंकी बनवाई व हैण्डपम्प लगवाया जा रहा है, सड़को का निर्माण कराया गया तथा तमाम सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक माथुर ने कहा कि जनता भाजपा एवं अन्य दल के बहकावे में न आए, यह समय चुनाव का समय इस तथा जनता को झूठे लालच दिये जायेंगे तथा झूठे वायदे कर जनता को गुमराह करेंगे। किसानों की अतिवृष्टि तथा औलवृष्टि का मुआवजा अभी तक पूर्णतः नही दिया है तथा महंगाई को आसमान में पहुॅचा दिया है। नहरो में पानी नही आ रहा है, पेयजल की गंभीर समस्या है। विधायक मथुरा-वृन्दावन प्रदीप माथुर ने यह भी कहा कि वे उत्तर प्रदेश रोडवेज अधिकारी से बात करेंगे तथा उनको कहेंगे कि मथुरा से भरतपुर जाने वालें बसों का इस गॉव में बस रुकवाने के आदेश दें, जिससे क्षेत्रीय जनता को सुविधा मिल सकें।
कार्यक्रम में शनिदेव मन्दिर के महंत विजयानंद सरस्वती, विजयकांत प्रधान मुड़ेसी देवी सिंह जाटव, पूर्व प्रधान सत्यकांत कटारा, आर.पी. सिंद्यल, महेश रावत, रामप्रसाद शर्मा, रेवती प्रसाद शर्मा, निरंजन लाल, बाबू लाल बद्यैल, विजेन्द्र बद्यैल, राजेन्द्र सिंह सविता तथा अन्य भारी जनसमूह की उपस्थिति रही।
Related Items
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब नहीं हैं, लेकिन...!
सावन के सघन-घन की तरह जीवन-मय-सजल थे शिव प्रसाद गुप्त