शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामों तक प्रसारित किया जाये- डीएम

जिलाधिकारी राजेश कुमार 

मथुरा। प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों में रहने वालें गरीब लोगों के लिए लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं एंव उपलब्धियों को जन जन तक पहॅुचाने के उददेश्य से एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों तक जाकर गाॅव गाॅव तक योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि आमजन इन योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी राजेश कुमार के मार्ग निर्देशन में चलायी जा रही एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से विगत लगभग 50 दिन से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार दूर दराज के अंचलों तक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस प्रचार वाहन का उददेश्य है कि शासन द्वारा गरीबों के लिए लागू की गई योजनाओं का भरपूर लाभ पात्र लोग उठा सकें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि स्वास्थ, शिक्षा, कृषि, समाजवादी पेंशन, लोहिया, इन्दिरा आवास, छात्रवृत्ति, विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन, ट्रान्सगंगा बिजली परियोजना, 1090, सी0जी0 सिटी, जनेश्वर मिश्र पार्क, इवेंस्टर्स, आईटी सिटी, होम आॅफ ताज, लखनऊ एक्सप्रेस वे, जैसी लाभकारी एंव जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रसारित की जा रही है ताकि जरूरत मंद लोगों को इन योजनाओं की जानकारी सही ढंग से हो सकें और वे इसका भरपूर लाभ उठा सकेें। 

उन्होने बताया है कि दिनांक 12 फरवरी से लगातार उक्त योजनाओं की जानकारी तहसील एवं ब्लाॅक तथा गाॅव गाॅव तक जाकर दी जा रही है। उन्होने यह भी बताया है कि अब तक तहसील मथुरा, महावन, छाता, मांट तथा मथुरा, राया, बल्देव, मांट, नौहझील, छाता, नन्दगाॅव, चैमुॅहा, फरह तथा गोवर्धन ब्लाॅक के 50 स्थानों पर एल0ई0डी0 प्रचार वाहन द्वारा जा जाकर इन योजनाओं को समझाया तथा दिखाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सकें। उन्होने यह भी बताया है कि अभी 11 अप्रैल तक यह प्रचार वाहन लगातार ग्रामाीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और शासन की योजनाओं की जानकारी देता रहेगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने यह भी बताया है कि कलेक्ट्रेट पर दूर दराज से आने वाली जन सामान्य को शासन द्वारा समय समय पर लागू की जा रही नयी नयी योजनाओं की जानकारी निरंतर मिलती रहे इसके लिए स्थायी रूप से एक बडे़ एलईडी सेट की स्थापना कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर की गई है जिसके माध्यम से जनहित में लागू की गई शासकीय योजनाओं की जानकारी लगातार स्थाई रूप से दी जा रही है ताकि ग्रामीण जन शासन की नीतियों से अवगत हो उसका भरपूर लाभ उठा सकें।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. आजादी के बाद से ही भाजपा के लिए चुनौती बनी हुई है मांट सीट

  1. छाता के तहसील दिवस में 155 शिकायतें दर्ज

  1. छाता में करोडो रूपये की आतिशबाजी का हो चुका है भन्डारण




Mediabharti