‘टाइम वेस्ट’ नहीं बल्कि दिमाग के लिए ‘पौष्टिक खाना’ है पर्याप्त नींद

बच्चों के ज्यादा सोने को लेकर हमेशा चिड़चिड़ करने वाले माता-पिता को यह समझ लेना चाहिए कि किशोरों के बेहतर मानसिक व शारीरिक विकास के लिए कम से कम नौ से साढ़े नौ घंटे की नींद आवश्यक है।आगरा : बच्चों के ज्यादा सोने को लेकर हमेशा चिड़चिड़ करने वाले माता-पिता को यह समझ लेना चाहिए कि किशोरों के बेहतर मानसिक व शारीरिक विकास के लिए कम से कम नौ से साढ़े नौ घंटे की नींद आवश्यक है। विकास सम्बंधी कई हार्मोन किशोरों में नींद के दौरान ही बनते हैं। यानी बेहतर विकास और तनाव रहित दिनचर्या के लिए दिमाग का भोजन है नींद। यदि नींद पूरी न हो तो तनाव, चिड़चिड़ापन, मूड का खराब रहने का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। यहां तक कि नींद पूरी न होने पर किशोर डायबिटीज और ओबेसिटी का भी शिकार हो सकते हैं।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. असली प्रगति के लिए पहले दिल और दिमाग हो दुरुस्त

  1. टमाटर की बढ़ी कीमतों ने उड़ाई सरकार की नींद

  1. यदि नींद न आए तो जीवनशैली में लाएं ये सुधार




Mediabharti