‘सिमंस को हटाना वेस्टइंडीज के पतन का कारण’

‘सिमंस को हटाना वेस्टइंडीज के पतन का कारण’पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) । हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज के निराशाजनक प्रदर्शन को पूर्व मुख्य कोच फिल सिमंस को अचानक हटाए जाने का पारिणाम बताया है। सिमंस को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला से कुछ ही दिनों पहले मुख्य कोच पद से हटा दिया गया था। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक पोलार्ड ने कहा है कि सिमंस का समय पूर्व हटाया जाना टीम के हौसले को झकझोर देने वाला पल था। 

 

इसके बाद टीम में अव्यवस्था का माहौल बन गया और खिलाडिय़ों का मनोबल गिर गया। वे इस बात को लेकर असमंजस में पड़ गए कि अब टीम की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। आई 95.5 एफएम रेडियो ने बुधवार को पोलार्ड के हवाले से कहा है कि मुझे सवाल पूछना पड़ा क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जिम्मेदारी संभाल रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरे यहां आने से पहले मुझे जो मीडिया रिपोर्ट मिली, उसमें कहा गया कि जोएल गार्नर (मैनेजर) टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे और सहायक कोच हेंडरसन स्प्रिंगर और रोडी इस्टविक उनका साथ देंगे। हमें नहीं पता था कि मुख्य कोच कौन है। पोलार्ड ने एकदिवसीय और टी20, दोनों श्रृंखलाओं में हिस्सा लिया था। पोलार्ड ने कहा कि एक शख्स ने पूछा कोच कल क्या करना है? हमें इसका जवाब नहीं मिला लेकिन इसके बाद हम देखते हैं कि फीजियो सीजे क्लार्क कार्यक्रम के बारे में बता रहे हैं। यह देखकर हम सभी हैरान थे। पोलार्ड से दो सप्ताह पहले उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी कहा था कि सिमंस का हटाया जाना टीम के बुरे प्रदर्शन का कारण है। 29 वर्षीय पोलार्ड ने अब तक 101 वनडे में 25.71 के औसत से 2289 रन बनाने के साथ 50 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा पोलार्ड के खाते में 50 टी20 मुकाबले भी हैं, जिनमें वे 742 रन बनाने के साथ 23 विकेट झटक चुके हैं। पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।          

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. क्या नीतीश को हटाना भाजपा के लिए फायदे का सौदा होगा?

  1. ट्रंप के कदम बन सकते हैं विकासशील देशों की बर्बादी का कारण

  1. ‘सेंसर में गड़बड़ी के कारण हो सकता है मुंगेशपुर में रिकॉर्ड तापमान’




Mediabharti