हम मानते हैं कि किसी भी क्षेत्र में नियमित परिश्रम करने से परिणाम अच्छे होते हैं। लेकिन, जैसे ही उसमें कोई कठिन मोड़ आता है तो हम अपने कदम वापस खींच लेते हैं। हमें पुरानी कहावतों पर भी ध्यान देना चाहिए। जरूरी नहीं कि जिन परिस्थितियों ने किसी आदमी को कामयाब बनाया वैसी परिस्थितियां आपको भी कामयाब बनाएं या जिन हालात ने किसी को गर्त में पहुंचाया है तो यदि आप भी उस राह पर आगे बढ़े तो असफल होंगे।






Related Items
संसद के हर सत्र में तार-तार होती गरिमा, करने होंगे कठिन उपाय
दशकों पुरानी विरासत के साथ ओटीटी प्लेटफार्म ‘वेव्स’ हुआ लॉन्च
जब एक वृद्ध ने खुश्चेव को बताया समाजवादी क्रांति का 'परिणाम'...