आपके घर में अगर मेहमान आ गए तो अपके अंदर का 'वर्तमान विचारक' अपने आपको व्यवहार करते हुए देख पाएगा। 'देखा! मेहमान के सामने मैं कैसे व्यवहार कर रहा हूं।' वह वर्तमान विचारक हैं, वह सिर्फ मेहमान को ही नहीं देख रहा है बल्कि मेहमान को देखकर अपने अंदर क्या हो रहा है, वह भी देख रहा है। वह कहां सिकुड़ रहा है और कहां खुल रहा है, ये सभी बातें भी वह देख सकता है।






Related Items
लोकतंत्र की वर्तमान उदासी और युवाओं की सियासत से दूरी
... ना माना इंसान तो अगली बाढ़ होगी और बेरहम…!
दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए 23 देशों के 75 मेहमान