ठीक एक साल पहले आज ही का दिन उत्तराखंड के लिए किसी काले दिन से कम नहीं था। उत्तराखंड में आई भीषण दैवीय अपदा ने उत्तराखंड के दिल में ऐसा जख्म दिया कि आज एक साल हो जाने के बाद भी उस जख्म के घाव हरे हैं। उस दौरान 'देवभूमि' कही जाने वाली उत्तराखंड की जमीन में किसी भी देव के पदचिह्न नहीं बल्कि लाशों का अंबार दिखाई दे रहा था।
Related Items
जब आधी रात को शुरू हुआ था लोकतंत्र का वह काला अध्याय...
सामाजिक जमीन पर कितना वास्तविक है ‘लव जिहाद’!
कहीं काल न बन जाए काला दमा