आज जब ऑनलाइन खरीदारी का चलन बहुत बढ़ गया है, तो इसके साथ-साथ इससे जुड़े खतरे भी बहुत बढ़ गए हैं। यहां हम आपको ऐसे तीन उपाय बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आपके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के धोखे से बच सकते हैं।
1. फोन, एसएमएस, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए सूचित किसी भी पुरस्कार, लॉटरी, उपहार, नौकरी या सस्ती वस्तु उपलब्ध कराने वाले प्रस्ताव के लालच में कदापि न आएं। साथ ही, इससे संबंधित शुल्क, कर या अग्रिम की राशि किसी खाते में जमा मांगने वाले धूर्त प्रयासों से खुद को बचाएं।
2. अपने खाते से संबन्धित जानकारी जैसे खाता संख्या या एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी अन्जान व्यक्तियों से कदापि साझा न करें। इनका अवैध प्रयोग किया जा सकता है, जिससे आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
3. बैंक या बैंक के प्रतिनिधि, ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं। एटीएम पिन, इन्टरनेट पासवर्ड, वन टाईम पासवर्ड, सीवीवी संख्या पूछने के लिए बैककर्मी कभी भी ई-मेल, एसएमएस या फोन का प्रयोग नहीं करते हैं। हमेशा इस बात का ध्यान रखें।
Related Items
एलर्जी सताए तो तुरंत अपनाएं ये सात उपाय...
परिवार को वित्तीय रूप से समझदार बनाने के लिए ये हैं उपाय...
ज्यादा गुस्सा आता है तो आजमाएं ये आसान उपाय…